Viral | मर कर भी जिंदा है अनमोल, उसके डोनेट अंग से अब 5 लोग नयी जिंदगी जीएं

2 years ago
1

Viral | भोपाल. राजधानी भोपाल(Bhopal) में आज फिर ग्रीन कॉरिडोर बना. लेकिन इस बार एक नहीं बल्कि तीन ग्रीन कॉरिडोर एक साथ बने. अनमोल जैन नाम के एक युवा के ब्रेन डैड होने के बाद उसके शरीर के अंग परिवार ने दान कर दूसरों को जिंदगी दे दी. उसके डोनेट अंग से अब 5 लोग नयी जिंदगी जीएंगे. अनमोल का दिल, किडनी, लिवर, आंखें और स्किन दान कर दी गयी.

Loading comments...