Viral | मां की चप्पल अच्छे-अच्छों को दुरुस्त कर देती है पर स्मार्ट सांप तो चप्पल लेकर 9-2-11 हो गया

2 years ago

Viral | OMG | महिला ने सांप को चप्पल फेंक कर मारी, वह चप्पल लेकर ही भाग निकला सांप को देखते ही लोगों को सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपकी हंसी छूट जाएगी! दरअसल, एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी, जिसके बाद सांप ने चप्पल को मुंह में दबाया और भाग निकाला। भागने के दौरान उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में। यह नजारा देख कर तमाम यूजर हक्के-बक्के रह गए। वैसे मां की चप्पल अच्छे-अच्छों को दुरुस्त कर देती है। पर भैया... यह सांप तो स्मार्ट निकाला, तभी तो चप्पल लेकर ही गोली हो गया। बता दें, यह वीडियो एक आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद क्लिप वायरल हो गया। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है।

Loading comments...