Viral | Kota में बदमाशों का आतंक, दुकान में तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात

2 years ago

Viral | कोटा(Kota) के रामगंजमंडी इलाके में चाकू लेकर बदमाश दुकान में घुस गए और व्यापारी पर हमले का प्रयास किया,,,,, इस दौरान बदमाशों ने दुकान में जोरदार हंगामा किया और तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया,,,, हंगामा,तोड़फोड़ व उत्पात मचाने की लाइव तस्वीरे सामने आई है,,, तस्वीरो में आप देख सकते है किस प्रकार तीन बदमाश आते है और दुकान में रखे सामान को तोड़कर चंद मिनटों में फरार हो जाते है,,पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तीन बदमाशो में एक बदमाश ने खुद को छुपाने के लिए रूमाल मुंह पर बांधे हुए है। और दो बदमाश जम कर तोड़फोड़ कर रहे है। वही व्यापारी इंद्रदेव गांधी ने रिपोर्ट लेकर पुलिस अन्य दो बदमाशो की तलाश में जुट गई है। ,,व्यापारी ने कहा की एक बदमाश चेचट निवासी सचिन बताया जा रहा है। जिससे एक दिन पहले कहासुनी हुई थी।,, जिसकी चेचट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन बदमाशो के साथ समझाइश कर राजीनामा हो गया था।,, फिलहाल रामगंजमंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,,

Loading comments...