Apple iPhone news: बिना Charger के Phone बेचने पर Brazil में बड़ा एक्शन | Hindi News | iPhone 13

1 year ago
2.73K

7.782 visualizações 7 de set. de 2022 Apple iPhone news: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एपल पर ब्राजील में बड़ी कार्रवाई हुई है. ब्राजील की सरकार ने मंगलवार को बताया कि ब्राजील में बिना बैटरी चार्जर के आईफोन की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है, साथ ही इस मुद्दे पर कंपनी पर करीब 2.4 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. इस बारे में ब्राजील की मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस एंड पब्लिक सिक्योरिटी ने आदेश दिया है.

Loading comments...