Shinzo Abe Murder: शिंज़ो आबे पर गोली चलाने वाले हमलावर ने क्या-क्या कहा?

2 years ago

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनका निधन हो गया है. आबे पर हुए हमले को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक 'घृणित कार्य' बताया. संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी है.

Loading comments...