Sita Haran Ravan ( Ramleela 30 September 2022 Kurukshetra 2022 )( Part 1.1)

1 year ago
3

रावण बहुत ही शक्तिशाली राक्षस था उसने अपनी शक्तियों के बल और तप से महादेव और ब्रह्मा जी को भी प्रसन्न कर वरदान पाए हुए थे। रावण की बहन शूर्पणखा लक्ष्मण क्यू हाथों अपनी नाक कटवा कर अपमानित हो रावण के पास आती है और अपने अपमान का बदला लेने के लिए कहती है। रावण को क्रोध आ जाता है। विभीषण रावण को समझता है की उसे शूर्पणखा की बातों में नहीं आना चाहिए और असलियत का पता लगाना चाहिए। रावण उसकी एक नहीं सुनता और सीता का हरण करने की ठान लेता है। रावण अपने मामा मारीच के पास जाता है और सीता जी का हरण करने की साज़िश रचता है।मारीच सोने का मृग बनकर सीता जी को आकर्षित कर लेता है, सीता जी श्री राम को उस मृग को लने के लिए भेज देती हैं तभी श्री राम उस मायावी मृग की चल समझ जाते हैं और उस पर बाण चला देते हैं मारीच को बाण लगता है तो वो श्री राम की आवाज़ में सीता और लक्ष्मण को आवाज़ देते हैं। माता सीता श्री राम की आवाज़ सुन लक्ष्मण को भेज उनकी मदद के लिए भेज देती हैं। सीता जी को अकेले देख कर रावण ब्राह्मण का रूप धर सीता जी के पास जाता है और सीता जी का धोखे से हरण कर ले जाता है। सीता जी की पुकार सुनकर जटायु उनकी मदद को आता है और रावण से युद्ध करता हैं लेकिन रावण उनके पंख काट देते हैं जिसके कारण जटायु आसमान से नीचे गिर जाते हैं और रावण सीता जी को अपने साथ उठा ले जाता है।

Loading comments...