chetawani - a poem written and recited by my wife #reema

2 years ago
6

चेतावनी
थे अंश हमारे पर कभी हुए ना हमारे
छोड़ साथ हमारा सिक्कों के पीछे भागे
दंभ भरने के लिए ताकत की
मां के आंचल को भी फा‌‌ड़ा
फिर भी अतृप्त रही तुम्हारी पिपासा…
मां को टुकड़ों में ही बांट डाला?
ऐसी क्या खु़मार चढ़ी थी
इंसानियत को ही बली चढ़ा दी
काटा लूटा इंसानों को
दरिंदगी की नई मिसाल बना दी
जो मिला था उसे संवार ना‌ सके
और, हमारी हस्ती मिटाने को
नए हथियार जुटाने लगे?
हम वहीं हैं वहीं रहेंगे
देखना,
कहीं तुम मिट्टी में ना मिल जाना
अभी चाहे जितना भी मुस्कुराओ
आखरी हंसी हमारी होगी
सोचो और घबराओ।

By #reema

Explanation from #reema - the poetess

1st 2 lines conversion of Hindus
3rd and 4th divisions of Bengal
5th-6th partition of India
7th-10th Hindu holocaust during the division of Bengal and partition
11th their economic and developmental downfall
12th and 13th terrorism, attacks on India, our soldiers, and aid from China

Loading comments...