मेष राशि वालों ये उपाय कर लो कल से अगर जिंदगी ना बदल जाए तो फिर कहना। Mesh Rashi

1 year ago
2

मेष राशि वालों ये उपाय कर लो कल से अगर जिंदगी ना बदल जाए तो फिर कहना। Mesh Rashi

2022 मेष राशि के उपयोगी उपाय एवं सुझाव

उपयोगी उपायः वर्ष 2022 के इन महीनों में शरीर के रोगप्रतिरोध को उच्च करने तथा संक्रमण आदि से बचने व स्वास्थ्य को अच्छा बनाने, वहीं संबंधों में उभर रहे तनाव को दूर करने और महत्वपूर्ण निजी उपक्रमों व सिविल सेवाओं में सफलता पाने के उपाय के तौर पर क्या और क्यों करना चाहिये यह प्रश्न अन्तर में उमड़-घुमड़ कर बार-बार आ रहा है। शायद इस राशि के जातक व जातिकाओं के मन में भी ऐसा ही प्रवाह रहेगा। कि आखिर कैसे सफलता के महत्वपूर्ण सोपानों को अर्जित करें, यानी ग्रह ऩक्षत्रों से उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा से बचने के सतत् प्रयास करने पड़ेगे। यदि आप ग्रहीय गोचर से उत्पन्न अतिरेकियों से बचने के प्रयास में हैं, तो निश्चित तौर पर इधर-उधर भटकनें से बचें, और हमारे संस्था के कारगर उपायों को अपनाकर अपने कुण्डली चक्र में उपस्थिति ग्रहीय गोचर के अशुभ परिणामों से बच सकते हैं। जो आपके लिए सतत् लाभप्रद व कल्याणप्रद रहेंगे। कहने का अर्थ हैं, अपने स्तर पर संबंधित क्षेत्रों के प्रयास करे,ं और हमारी संस्था के उपयोगी उपायों को अपनाकर कार्य व व्यापार आदि के संबंधित हितां को साधते रहे।

#meshRashi #AriesPredictions #shani #shani_shadhesati #shani_dhaiya #arieszodiac #ariesRashi #astrology #rashifal #jyotish #meshrashifal #shani #shani_shadhesati #shani_dhaiya #lucky_zodiac #rajyog #aaj_ka_rashifal #ganpati_dharma_sunmarg #dailyhoroscope #ganpati_dharma_sunmarg #dailyhoroscope #dainikrashifal #monthlyHoroscope #astrology #totka #vastu

Loading comments...