Agnipath Scheme Protest: Bihar के Samastipur, Lakhisarai और Ara में जलाई गईं Trains | TOD Army

3 years ago
12

Agnipath Scheme Protest: Bihar के Samastipur, Lakhisarai और Ara में जलाई गईं Trains | TOD Army
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ बिहार में चल रहा विरोध प्रदर्शन अब भयानक रूप लेता जा रहा है। गुरुवार की तरह शुक्रवार की सुबह भी कुछ ऐसी तस्वीरों के साथ हुई। प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। कहना गलत नहीं होगा कि ये विरोध प्रदर्शन अब उपद्रव का रूप ले चुका है।
Navbharat Times नवभारत टाइम्स भारत की सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज़, जहाँ आप देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और धर्म-संस्कृति से जुड़ीं हर खबरें सबसे पहले पाते हैं। इसके साथ ही सम-सामयिक मुद्दों लेखकों और हमारे पाठकों के बीच संवाद उनके विचार के रूप में सामने आते हैं।

Loading comments...