चुनावी जाब्ता लगते ही पुलिस प्रशासन गुरदासपुर आया हरकत में,,, गुरदासपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्

2 years ago
3

Story,,, चुनावी जाब्ता लगते ही पुलिस प्रशासन गुरदासपुर आया हरकत में,,, गुरदासपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्च,,,, दिया बिना किसी डर भ्रम के इलेक्शन करवाने का संदेश

एंकर,,,, 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी जाब्ता लगते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है,, और जिला गुरदासपुर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा के चुनाव करवाने के लिए गुरदासपुर पुलिस प्रशासन ने बीएसएफ जवानों की अलग-अलग टुकड़ियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला,, जिस को हरी झंडी एसएसपी गुरदासपुर डॉक्टर नानक सिंह ने दी.....roptr Love preet singh or rajwinder singh

वो ओ,,,, इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है,,, और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और बिना किसी डर भ्रम के जिला गुरदासपुर में 2022 के विधानसभा के चुनाव करवाए जाएंगे, वहीं डीएसपी सुखपाल सिंह खैहरा ने कहां कि आज के इस फ्लैग मार्च में बीएसएफ की अलग-अलग टुकड़ियों भी शामिल हुई है,,,, उन्होंने शहरवासियों को अपील की कि अगर आप अपने आसपास कोई लावारिस वस्तु या शक्की व्यक्ति देखते हैं,,, तो उसको बिना सोचे-समझे पास के पुलिस स्टेशन या पुलिस प्रशासन के जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचित किया जाए

बाइट,,,, सुखपाल सिंह खैहरा डीएसपी सिटी गुरदासपुर

Loading comments...