Ram Janaki Mandir राम जानकी मंदिर And Jagannath Mandir श्री जगन्नाथ मंदिर Bodhgaya

1 month ago
5

इस वीडियो में, हम आपको ले चलें हैं बोधगया (Bodhgaya) के दो बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक मंदिरों के दर्शन कराने - श्री राम जानकी मंदिर और श्री जगन्नाथ मंदिर।
बोधगया, जो मुख्य रूप से बौद्ध धर्म के लिए प्रसिद्ध है, यहाँ हिंदू devotees के लिए भी अत्यंत पवित्र स्थान मौजूद हैं। राम जानकी मंदिर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी को समर्पित है और इसकी architecture बिल्कुल ताज महल जैसी दिखती है, इसलिए इसे "छोटा ताज महल" भी कहा जाता है। वहीं, जगन्नाथ मंदिर पुरी के पवित्र तीर्थ का एक अद्भुत रूप है, जहाँ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी विराजमान हैं।
यह एक complete spiritual tour है, जो आपको बोधगया की diverse religious culture से रूबरू कराएगी।

Loading 1 comment...