ठंडा शरीर (रहस्य)

9 months ago
3

मेरा फ़ोन बजने लगा. कोई मेसेज आया था.

मैंने अपनी पत्न्नी के ठन्डे गाल को चूमा और कहा,"मैं कुछ घंटों में वापिस आ जाऊँगा!"

मैं घर से बाहर आकर मेसेज पढ़ने लगा. लिखा था: "जॉन, हमने तुम्हारी पत्नी को खोजने के लिए खोजी दल तैयार कर लिया है. हम तुमको आधे घंटे के बाद कॉफ़ी हाउस में मिलेंगे!"

मैं तुरंत वापिस घर के अंदर गया और पत्नी के ठन्डे गाल को एक बार फिर से चूम लिया.

उसको एक स्लीपिंग बैग में सुलाकर ज़िप बंद कर दी और उस स्लीपिंग बैग को घर के नीचे के गोदाम में रख दिया.

उस दिन मुझे मालूम चला के निर्जीव शरीर कितनी जल्दी ठण्डा हो जाता है!

Loading comments...