दुनिया का सबसे बडा साप टाइटेनोबोआ

10 months ago
9

दुनिया का सबसे बडा साप टाइटेनोबोआ

जो पल भर में बडे से बडे जीव को निकल जाता था। ये सांप करोडो वर्ष पूर्व ऐमेजोन रेन फोरेस्ट में पाया जाता था। टाइटेनोबोआ आकार में पचास फिट लंबा और चार फिट चौडा था।

वैज्ञानिकों ने ये दावा किया की यह इतना बडा है कि किसी बडे मगरमच्छ को भी निगल सकता है। इसका वजन लगभग पंदरासो किलो था। रिपोर्ट के मुताबिक साल २००९ में कोलंबिया में खुदाई के दौरान इस सांप का कंकाल मिला था, जिसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं की टाइटेनोबोआ कितना बडा होगा।

#reels #amazingfacts #snake #facts #factsdaily #hindifacts #viral #factsonly

Loading comments...