दुश्मन की फसल बर्बाद करने का उपाय

11 months ago
4

शुक्रवार को पंचमी के दिन वटवृक्ष से किसी कौवे को घर ले आयें तथा पिंजरे में बंद करके पिंजरे के चारों और एक हाथ लंबा सूत बांधकर पलंग या चारपाई के नीचे रखें.
दुसरे दिन प्रातः उसे गेहूं की रोटी, मक्खन व शहद मिला पानी दें, दोपहर को बाजरे की रोटी, मक्खन और नारियल का पानी दें. रात में दूध, चावल और नमक मिला पानी दें. अगले दिन तीनों समय कच्चे दूध में भिगोई गेहूं की नमकीन रोटी और नारियल का पानी दें और उसे एकांत में रखें.
सात दिन बाद यानि शनिवार के दिन कौवे को उसी वृक्ष के नीचे ले जाकर मार दें और उसकी हड्डियाँ प्राप्त करके शेष शरीर उसी वृक्ष के नीचे गाड़ दें. अब हड्डियों को धोकर पिंजरे में बांधे धागे से बांध कर लाल कपड़े में रखें. फिर उन्हें धुप में सुखाएं और खोखला करके शत्रु के खेत की मिट्टी खोखली हड्डियों में भर दें. सात दिन तक लोबान और गंधक की धूनी देते हुए सिन्दूर से पूजा करें. इसके बाद इन हड्डियों के चार भाग करके शत्रु के खेत के चारों कोनों में गाड़ दें.

Loading comments...