Hair k liya Aloevera ke fayde

11 months ago
6

अगर आप नियमित रूप से एलोवेरा जेल बालों में लगाएं तो इससे बालों की चमक लौटेगी, बाल मजबूत बनेंगे. यही नहीं, इनके इस्‍तेमाल से सिर की खुजली, जलन आदि भी दूर होगा. इसके अलावा बाल हेल्‍दी बनेंगे, उनका ग्रोथ तेज होगा और बाल कमर तक लंबे होंगे. यह ऑयली बालों की समस्‍या को भी ठीक करता है और सीबम प्रोडक्‍शन को कंट्रोल करता है.

Loading comments...