समाजसेवा परमो धर्म:

1 year ago
41

एकता जन सेवा फाउंडेशन संस्था के द्वितीय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एकता जन सेवा फाउंडेशन के निर्देशक विश्वजीत तिवारी एवं प्रदीप तिवारी हरियाणा राज्य के कार्यालय में केक काटकर एवं हरियाणा राज्य के पंचकूला जिला स्थित माता मनसा देवी मंदिर के बाहर बैठे बेसहारा लोगों को भोजन खिलाकर एकता जन सेवा फाउंडेशन संस्था का द्वितीय स्थापना दिवस मनायें एवं एकता जन सेवा फाउंडेशन के निर्देशक विश्वजीत तिवारी बेसहारा एवं असहाय लोगों के साथ खुद बैठकर भोजन भी किये।

Loading comments...