क्रिएटिव माइंड क्या होता है? Creative Mind Kyaa Hota Hai?

2 years ago
9

विनीता बाली जी ने सद्गुरु से पूछा की क्रिएटिव माईंड क्या होता है। सद्गुरु विस्तार से इस सवाल का जवाब देते हुए मन के चार हिस्सों का वर्णन करते हैं। यह चार हिस्से हैं: बुद्धि, अहंकार, मनस और चित्त।

हर हिस्से की प्रकृति का वर्णन करते हुए अंत में सद्गुरु बताते हैं कि चित्त मन का वह आयाम है जो कि यादों से पूरी तरह से अछूता है और विशुद्ध बुद्धिमत्ता या इंटेलिजेंस है। इस आयाम के संपर्क में आने पर आपकी पहुँच उस तक हो जाती है जिसे आप सृष्टि का स्रोत कहते हैं।

English video:

• क्रिएटिव माइंड क्या होता है? Creative...

ईशा फाउंडेशन हिंदी ब्लॉग
isha.sadhguru.org/hindi

सद्गुरु का ओफ़िशिअल हिंदी फेसबुक चैनल
www.facebook.com/SadhguruHindi

सद्गुरु का ओफ़िशिअल हिंदी ट्विटर प्रोफाइल
www.twitter.com/SadhguruHindi

सद्गुरु का नि:शुल्क ध्यान ईशा क्रिया सीखने के लिए:
hindi.ishakriya.com

एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी सद्गुरु, एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद मार्ग में दीक्षित किया गया है।

Loading comments...