नीम करौली बाबा

1 year ago
2

नीम करौली बाबा [1] या नीम करौरी बाबा या महाराजजी की गणना बीसवीं शताब्दी के सबसे महान[peacock term] संतों में होती है।[उद्धरण चाहिए]इनका जन्म स्थान ग्राम अकबरपुर जिला फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश है जो कि हिरनगाँव से 500 मीटर दूरी पर है।[उद्धरण चाहिए]

कैंची, नैनीताल, भुवाली से ७ कि॰मी॰ की दूरी पर भुवालीगाड के बायीं ओर स्थित है। कैंची मन्दिर में प्रतिवर्ष १५ जून को वार्षिक समारोह मानाया जाता है। उस दिन यहाँ बाबा के भक्तों की विशाल भीड़ लगी रहती है। [2][3][4]महाराजजी इस युग के भारतीय दिव्यपुरुषों में से हैं।[5]‎[not in citation given] श्री नीम करोली बाबा को हम महाराज जी कहते है|ऐसा माना जाता है कि जब तक महाराजजी 17 वर्ष के थे| | उनको इतनी छोटी सी आयु मे सारा ज्ञान था| बताते है , भगवान श्री हनुमान उनके गुरु है| उन्होंने भारत में कई स्थानों का दौरा किया और विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जाने जाते थे। गंजम में मां तारा तारिणी शक्ति पीठ की यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें हनुमानजी, चमत्कारी बाबा के नाम से संबोधित किया करते थे। आज भी बाबाकी दिव्य कृपा

Loading comments...