Aloo Tikki Burger | आलू टिक्की बर्गर की झटपट रेसिपी | Easy to make Veg Burger

1 year ago
9

बर्गर सभी शौक से खाना पसंद करते है I आज मैं आपको वेज बर्गर बनाने की ऐसी रेसिपी बताउंगी जो वेज टिक्की के साथ बनता है जिसके बाद इसे बर्गर बन में लगाया जाता हैI इस वेज टिक्कियों में बहुत सारी सब्जिया होती है जो कि हेल्दी होने के साथ साथ बहुत स्वादिष्ट भी लगती है और इस रेसिपी के तरीके से आप बर्गर बनाएंगे तो आपकी टिक्किया काफी क्रिस्पी बनेगी और घर पर ही आप बच्चो को फ्रेश और हेल्दी बर्गर खिला सकती है तो देर किस बात की है रेसिपी को फॉलो कीजिये और घर पर ही बिलकुल बाजार जैसा बर्गर बनाकर फ़ैमिली के साथ एन्जॉय करे I

Loading comments...